NTPC Green Energy में कितनी आएगी तेजी, निवेशक Hold करें या मुनाफावसूली?
NTPC Green Energy Share Price: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की शेयर मार्केट में एंट्री काफी फीकी हुई थी। इसने 27 नवंबर को लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को 3.24 फीसदी का मामूली लिस्टिंग गेन दिया था। लेकिन, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इसमें मंगलवार (3 दिसंबर) को 10 फीसदी का अपर सर्किट भी लगा। यह 142.12 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि आपको एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में बना रहना चाहिए या इससे निकल जाना चाहिए।
NTPC Green Energy के शेयरों का प्रदर्शन कैसा है?
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy) के स्टॉक पिछले पांच में से चार कारोबारी सत्रों में बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसका इश्यू प्राइस 108 रुपये था और इसके मुकाबले यह 31 फीसदी तक बढ़ गया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ टोटल 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके शेयर NSE में 111.50 रुपये पर लिस्ट हुए। यह लिस्टिंग वाले दिन 121.65 रुपये पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि एनटीपीसी के शेयरों में फिलहाल तेजी का रुख है।
इसे भी पढ़ें : Stock Split: 1 के बदले 10 शेयर देने वाली है ये कंपनी, लगातार लग रहा अपर सर्किट
NTPC Green Energy में क्या तेजी जारी रहेगी?
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का वैल्यूएशन काफी अधिक है। इसकी पीई रेशियो (PE Ratio) 340.31 का है, जो Adani Green Energy के पीई रेशियो 205.08 के मुकाबले काफी अधिक है। सरकारी कंपनियों का वैल्यूएशन अमूमन प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले कम रहता है, क्योंकि उन पर कई तरह बंदिशें रहती हैं। इसलिए एक्सपर्ट मौजूदा स्तर पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर खरीदने से बचने की सलाह दे रहे हैं।
NTPC Green Energy के आईपीओ निवेशक क्या करें?
अगर आपने लॉन्ग टर्म नजरिए से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को सब्सक्राइब किया है, तो आप इसमें बने रह सकते हैं। वहीं, लिस्टिंग गेन या शॉर्ट टर्म व्यू वाले निवेशकों को एक्सपर्ट मुनाफावसूली की सलाह दे रहे हैं। अभी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को लेकर निवेशकों में खुमार है, तो इसमें कुछ और तेजी देखने को मिल सकती है। फिर इसमें करेक्शन की काफी गुंजाइश रहेगी। ऐसे में एनपीटीसी का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना है, तो करेक्शन का इंतजार करना बेहतर विकल्प हो सकता है।
NTPC Green Energy पर क्या है एक्सपर्ट की राय?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज में इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट हेड गौरांग शाह का कहना है कि देश में ऊर्जा मांग बढ़ रही है। इससे कंपनियों के सामने नई संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं। शाह ने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर के बारे में कहा कि उन्हें एनर्जी से जुड़े तीनों सेक्टर यानी एनर्जी प्रोडक्शन, एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन और एनर्जी टूल पसंद हैं। उन्होंने एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर में लंबी अवधि के लिए निवेश बनाए रखने की सलाह दी है।
Disclaimer: MoneySoney का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट की सलाह जरूर लें।