Indo Farm IPO Listing: इंडो फार्म की शेयर मार्केट में फीकी एंट्री, जानिए कितना मिला लिस्टिंग गेन
Indo Farm share price: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयरों का ग्रे मार्केट में काफी क्रेज था। इसका जीएमपी भी काफी हाई था। लेकिन, आज यानी 7 जनवरी को इसकी शेयर मार्केट में एंट्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। निवेशकों को सिर्फ 19 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला। यह IPO 115 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर आया था। हालांकि, इंडो फार्म के शेयरों में लिस्टिंग के बाद अच्छी तेजी देखने को मिली। इंडो फार्म का शेयर (Indo Farm share price) NSE पर दोपहर करीब 12 बजे तक 281.27 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसका मतलब कि निवेशकों का कुल रिटर्न 30.82 फीसदी हो गया है।
इंडो फार्म इक्विपमेंट का बिजनेस क्या है?
खेती से जुड़ी मशीनें बनाने में इंडो फार्म का बड़ा नाम है। इनमें ट्रैक्टर और अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट शामिल हैं। यह पिक एंड कैरी क्रेन भी बनाती है। यह दो ब्रांड नेम- Indo Farm और Indo Power के तहत कारोबार करती है। इसके प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार जैसे निर्यात भी होता हैं। इंडो फार्म के के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं।
इंडो फार्म ने साल 2000 में अपना कारोबार शुरू किया था। कंपनी IPO से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने के लिए करेगी। कुछ पैसों से यह कर्ज चुकाएगी और बाकी सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करेगी। कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा लगातार बढ़ रहा है।
Technichem Organics IPO Listing
केमिकल सेक्टर की की कंपनी टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स (Technichem Organics) की BSE SME पर लिस्टिंग काफी फीकी रही। यह 57.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स IPO का अपर प्राइस बैंड 55 रुपये था। इसका मतलब कि निवेशकों को सिर्फ 4 फीसदी का मामूली लिस्टिंग गेन मिला। टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स ने आईपीओ से 25.25 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसका प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था।
Technichem Organics का बिजनेस
टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स कई तरह के केमिकल, स्पेशिएलिटी केमिकल, पिगमेंट और डाई इंटरमीडिएट्स और एयर ऑक्सीडेशन केमिस्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसके प्रोडक्ट्स फार्मास्युटिकल्स, एग्रीकल्चर, कोटिंग्स, पिगमेंट्स, डाई जैसी कई इंडस्ट्रीज को सप्लाई होते हैं। टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स के प्रमोटर भरत जयंतीलाल पांड्या और अनिलकुमार जयंतीलाल हैं। कंपनी आईपीओ से मिले पैसों का इस्तेमाल नया प्लांट लगाने और कर्ज चुकाने के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें: Zomato और Swiggy के शेयरों से बनेगा मोटा पैसा, ब्रोकरेज ने दी झट से खरीदने की सलाह