Vodafone Idea के अच्छे दिन आने वाले हैं! क्या दोबारा 19 रुपये तक जाएगा शेयर?

वित्तीय मुश्किलों से जूझ रही वोडाफोन आइडिया के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं। आइए जानते हैं कि क्या इसका मुश्किल दौर खत्म हो गया।

Vodafone Idea Target Price: पिछले कुछ दिनों में वोडाफोन आइडिया के लिए कई अच्छी खबरें आई हैं। इनमें नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ इक्विपमेंट के लिए बड़ी डील और 4जी व 5जी सेवाओं का विस्तार शामिल है। अब ब्रिटेन के वोडाफोन ग्रुप ने वोडाफोन आइडिया (VIL) के शेयरों के बदले लिया गया 11,650 करोड़ रुपये (10.9 करोड़ पाउंड) का बकाया चुका दिया है। इस खबर का असर टेलीकॉम कंपनी के शेयरों पर भी नजर आ सकता है। आइए जानते हैं कि क्या वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइस कितना है और क्या इसका शेयर दोबारा अपने 52 वीक यानी एक साल के हाई लेवल के आसपास पहुंचेगा, जो 19 रुपये से अधिक है।

Vodafone Group ने VIL का कैसा कर्ज चुकाया है?

वोडाफोन आइडिया ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 27 दिसंबर 2024 को HSBC कॉर्पोरेट ट्रस्टी कंपनी (यूके) लिमिटेड ने उसके गिरवी रखे शेयरों को मुक्त कर दिया है। यह संस्था लेंडर्स यानी बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान के लिए सुरक्षा ट्रस्टी के रूप में काम करती है। इसका मतलब है कि वोडाफोन प्रमोटर शेयरहोल्डर्स ने लेनदारों का बकाया कर्ज चुका दिया है। इस वजह से HSBC ने उन शेयरों पर से गिरवी (pledged) टैग हटा लिया। अब वोडाफोन प्रमोटर शेयरहोल्डर्स का उन स्टॉक पर पूरा अधिकार हो गया है। ये कुल 5,720,826,860 इक्विटी शेयर थे और कंपनी के कुल इक्विटी शेयर कैपिटल का 22.56 फीसदी हिस्सा थे।

अगर वोडाफोन आइडिया के होल्डिंग पैटर्न की बात करें, तो वोडाफोन ग्रुप के पास VIL की 22.56 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास 14.76 फीसदी है। सरकार ने वोडाफोन आइडिया के कुछ कर्ज को इक्विटी में बदला था और उसके पास 23.15 प्रतिशत फीसदी हिस्सेदारी है।

वोडाफोन आइडिया क्या 19 रुपये के लेवल तक जाएगा?

वोडाफोन आइडिया पर कई ब्रोकरेज फर्मों का काफी पॉजिटिव रुख है, लेकिन इसका फिलहाल अपने 52 वीक के हाई लेवल यानी 19 रुपये तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है। यूबीएस सिक्योरिटीज (UBS Securities) का कहना है कि सरकार वोडाफोन आइडिया को मजबूत करने के लिए कुछ ठोस कदम उठा सकती है। क्योंकि वह टेलीकॉम मार्केट में रिलायंस जियो और एयरटेल की डुओपॉली (Reliance Jio and Airtel Duopoly) नहीं चाहती है। वोडाफोन आइडिया के पास 21 करोड़ से अधिक ग्राहक भी हैं। अगर कंपनी बंद होती है, तो इसका असर करोड़ों सब्सक्राइबर्स पर भी पड़ेगा। सरकार यह चीज भी नहीं चाहेगी।

ऑस्ट्रेलिया की ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) का भी मानना है कि वोडाफोन आइडिया के लिए आने वाले दिन अच्छे होंगे। उसने वोडाफोन आइडिया की रेटिंग को अपग्रेड करके न्यूट्रल कर दिया है। अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) का भी मानना है कि वोडाफोन आइडिया के अच्छे दिन आ सकते हैं।

Vodafone Idea Target Price कितना है?

ब्रोकरेज फर्म टारगेट प्राइस
नोमुरा 14 रुपये
जेपी मॉर्गन 10 रुपये
मैक्वेरी 7 रुपये
गोल्डमैन सैक्स 2.5 रुपये

Macquarie का कहना है कि हालिया गिरावट के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर काफी सस्ते हो गए हैं। हालांकि, Macquarie ने वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइस (Vodafone Idea Target Price) 7 रुपये पर ही बरकरार रखा है, जो इसके शुक्रवार (27 दिसंबर) के बंद भाव 7.49 रुपये से कम है। वहीं, एक अन्य विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा (Nomura) ने वोडाफोन आइडिया को शेयरों को Buy रेटिंग दी है। उसने वोडा आइडिया के लिए 14 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर मौजूदा भाव से दोगुने हो सकते हैं। अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने भी वोडाफोन आइडिया के लिए टारगेट प्राइस को 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है।

हालांकि, दुनिया की सबसे मशहूर ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने सितंबर 2024 में वोडाफोन आइडिया का टारगेट प्राइस घटाकर 2.5 रुपये कर दिया था। उसी के बाद से वोडाफोन आइडिया के शेयरों में भारी गिरावट आई थी। यह गिरकर 6.61 रुपये के स्तर तक भी आ गया था, जो इसका 52 वीक यानी एक साल का सबसे लो-लेवल है।

यह भी पढ़ें: Manmohan Singh vs Narendra Modi: कौन बेहतर प्रधानमंत्री रहा; किसने इकोनॉमी और देश का ज्यादा भला किया?

Disclaimer: मनीसनी (MoneySoney) का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट की सलाह जरूर लें।

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135