Ola Electric Share Price: क्यों गिर रहे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, क्या करें निवेशक?

Ola Electric Mobility Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयर पिछले 1 महीने में 23.59 फीसदी गिर चुके हैं। वहीं, यह अपने ऑल टाइम लेवल से 53 फीसदी से अधिक गिर चुका है। ओला इलेक्ट्रिक का शेयर एक बार फिर अपने आईपीओ वाले इश्यू प्राइस से नीचे आ गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गिरावट की क्या वजह है? क्या यह स्टॉक दोबारा 100 रुपये के पार जाएगा? निवेशकों को क्या करना चाहिए? आइए इन सवालों का जवाब जानते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर क्यों गिर रहे हैं?

अरबपति कारोबारी भाविश अग्रवाल की ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गिरावट की कई वजहें हैं। आइए इन्हें एक-एक करके समझते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में गिरावट

पिछले कुछ महीनों से ओला इलेट्रिक के स्कूटर और बाइक की बिक्री लगातार कम हो रही है। अगर 2025 के पहले हफ्ते के डेटा की बात करें, तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में चौथे नंबर पर खिसक गई है। Vahan के मुताबिक, 6144 यूनिट की बिक्री के साथ TVS मोटर पहले नंबर रही। वहीं, बजाज दूसरे और हीरो मोटोकॉर्प की Ather तीसरे नंबर पर आ गई। ओला इलेक्ट्रिक ने सिर्फ 3144 यूनिट की बिक्री की और यह चौथे नंबर पर रही।

कानूनी नियमों का पालन न करना

ओला इलेक्ट्रिक को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने हाल ही में डिसक्लोजर से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर आधिकारिक चेतावनी भी दी है। नियमों के मुताबिक, अगर मार्केट में लिस्टेड कंपनी में कोई डेवलपमेंट होता है, तो पहले उसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को देनी होती है। लेकिन, ओला इलेक्ट्रिक के मालिक भाविश अग्रवाल ने कंपनी की विस्तार योजनाओं की जानकारी पहले सोशल मीडिया पर डाली, फिर स्टॉक एक्सचेंज को दी। इस वार्निंग के चलते ओला के शेयर उसी दिन 4 फीसदी तक गिर गए थे।

Ola Electric Scooter

After Sell Service का खराब होना

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले सस्ती हैं। लेकिन, इसकी आफ्टर सेल सर्विस को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई ग्राहक सोशल मीडिया पर कंप्लेन कर रहे हैं कि उनका स्कूटर खरीदने के कुछ ही समय बाद खराब हो जाता है और वह ओला के सर्विस सेंटर में महीनों पड़ा रहता है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने भी ओला इलेक्ट्रिक खराब आफ्टर सेल सर्विस का संज्ञान लिया था और उसकी विस्तृत जांच के आदेश दिए थे। इससे निवेशकों का ओला से भरोसा डिगा है।

क्या ओला दोबारा 100 रुपये के पार जाएगा?

ब्रोकरेज फर्में ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक पर बुलिश हैं। उन्हें उम्मीद है कि भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट तेजी से बढ़ेगा और ओला इलेक्ट्रिक को उसका लाभ मिल सकता है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने ओला इलेक्ट्रिक को 90 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘Buy’ रेटिंग दी है।

बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) और गोल्डमैन सैक्स ने भी ओला इलेक्ट्रिक को खरीदने की सलाह दी है। बोफा ने 145 रुपये और गोल्डमैन सैक्स ने 160 रुपये का टारगेट दिया है। हालांकि, घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ‘Reduce’ रेटिंग के साथ ओला को बेचने की सलाह दी है।

ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआत कब हुई?

भाविश अग्रवाल के मालिकाना हक वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की शुरुआत 2017 में हुई थी। यह इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली कंपनी है। यह इलेक्ट्रिक गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट भी बनाती है। इसके मुख्य कंपोनेंट में बैटरी पैक, मोटर और व्हीकल फ्रेम शामिल हैं। इन सभी प्रोडक्ट का प्रोडक्शन ओला फ्यूचरफैक्ट्री में होता है।

ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ अगस्त 2024 में आया था, जिसे निवेशकों का काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि, इसने लिस्टिंग के कुछ ही दिनों के भीतर निवेशकों के पैसे डबल कर दिए थे और 157.40 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। वहां से ओला के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें : Explainer: मंदी की आशंका से उलझन में शेयर बाजार, पैसा लगाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135