
Ola Electric Stock Price: भाविश अग्रवाल की ओला हुई पंचर, 1 साल के निचले स्तर पर आया शेयर
Ola Electric share fall: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली Ola Electric Mobility के निवेशकों के लिए बुरी खबरों का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयर सोमवार को 5.5% गिरकर ₹53.71 पर आ गए, जो इसका 52-सप्ताह का सबसे निचला स्तर है। पिछले छह महीनों के दौरान ओला इस स्टॉक ने 51.80% तक की गिरावट दर्ज की है, जिससे निवेशकों की चिंता और बढ़ गई है।
ओला इलेक्ट्रिक में गिरावट की बड़ी वजह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, SoftBank समर्थित Ola Electric बड़े पैमाने पर लागत में कटौती करने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में, कंपनी 1,000 से अधिक कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी (Ola Electric layoffs) कर रही है। इससे पहले, नवंबर 2024 में भी Ola Electric ने 500 कर्मचारियों की छंटनी की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला ऑटोमेशन के चलते कस्टमर रिलेशन ऑपरेशंस में बदलाव के कारण लिया गया है।
हालांकि, अब तक कंपनी ने इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन बाजार में यह खबर फैलते ही निवेशकों ने घबराहट में शेयर बेचना शुरू कर दिया, जिससे कंपनी के स्टॉक में और गिरावट आ गई।
लिस्टिंग के बाद 66% गिरा ओला का शेयर
Ola Electric के शेयरों ने अगस्त 2023 में शानदार लिस्टिंग के साथ शुरुआत की थी। लेकिन तब से लेकर अब तक यह ₹157.53 के उच्चतम स्तर से 66% तक गिर चुका है। सोमवार को जब यह शेयर गिरा, तब BSE सेंसेक्स 224.16 अंक टूटकर 72,973.94 पर और NSE निफ्टी 62.85 अंक गिरकर 22,061.85 पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाज़ार में भारी ट्रेडिंग देखने को मिली। BSE पर 41.06 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ, जो कि दो हफ्तों के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 23.87 लाख से काफी ज्यादा था।
यह भी पढ़ें : Hindustan Zinc or Vedanta: कौन है बेहतर डिविडेंड स्टॉक, किसमें लगाने चाहिए पैसे?
क्या ओला में और गिरावट आएगी
शेयर बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि तकनीकी रूप से Ola Electric का स्टॉक अभी भी कमजोर स्थिति में है। Angel One के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ओशो कृषण का कहना है, “जब तक स्टॉक ₹67-68 के स्तर से ऊपर रिकवर नहीं करता, इसमें सकारात्मक मोमेंटम आना मुश्किल है।” वहीं, Anand Rathi के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल के मुताबिक, “शॉर्ट टर्म में यह स्टॉक ₹52 से ₹64 के दायरे में ट्रेड कर सकता है।”
शेयर 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन और 100-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है, जिससे यह साफ है कि इसमें अभी मजबूती आने के संकेत नहीं हैं।
बिक्री और मार्केट शेयर में Ola Electric की मजबूती
गिरावट के बावजूद, Ola Electric ने बिक्री के मोर्चे पर कुछ बेहतर प्रदर्शन किया है। फरवरी 2025 में कंपनी ने 25,000 यूनिट्स बेची, जो भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में 28% मार्केट शेयर के साथ इसे लीडर बना रहा है। Ola Electric ने यह मुकाम S1 स्कूटर पोर्टफोलियो और देशभर में 4,000 से ज्यादा स्टोर्स के सेल्स-एंड-सर्विस नेटवर्क के जरिए हासिल किया है।
लागत कम करने के लिए नए फैसले
ओला अपने खर्चों में कटौती (Ola Electric financial performance) के लिए कई अहम कदम उठा रही है। हाल ही में, Ola Electric ने वाहन पंजीकरण एजेंसियों के साथ अपने अनुबंधों की नए सिरे से समीक्षा करने की घोषणा की है। यह कदम कंपनी के खर्चों को कम करने और पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए उठाया गया है।
कंपनी की मौजूदा स्थिति और निवेशकों की चिंता
2017 में स्थापित Ola Electric भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है। यह न केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है, बल्कि बैटरी पैक्स, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम जैसे कोर कंपोनेंट्स का भी निर्माण करती है। हालांकि, कंपनी के लिए मुश्किलें तब बढ़नी शुरू हुईं जब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सरकारी सब्सिडी में कटौती के कारण उसका मुनाफा प्रभावित हुआ।
अब लगातार गिरते शेयर भाव, छंटनी और लागत में कटौती की खबरों ने निवेशकों को डरा दिया है। अगर कंपनी जल्द ही कोई ठोस रणनीति नहीं अपनाती, तो निवेशकों का भरोसा और कमजोर हो सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि निवेशकों को अब सतर्कता से फैसले लेने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें : SIP Benefits: एसआईपी से ही बनेगा मोटा पैसा, इतिहास है इसका गवाह