Stock Split: 1 के बदले 10 शेयर देने वाली है ये कंपनी, लगातार लग रहा अपर सर्किट
जेवरात बनाने और बेचने वाली कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller Share Price) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। बीते पांच दिनों में यह करीब 15 फीसदी चढ़ चुका है। PC Jeweller के स्टॉक में सोमवार (2 दिसंबर) को भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 171.50 रुपये पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं कि पीसी ज्वैलर के शेयरों में तूफानी तेजी की क्या वजह है।
PC Jeweller के शेयरों में तेजी की वजह क्या है?
दरअसल, ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी PC Jeweller अपने शेयरों को स्प्लिट (Stock Split) कर रही है। यह बंटवारा 1:10 के अनुपात में हो रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी हर मौजूदा शेयर के बदले 10 शेयर देगी यानी अगर अभी आपके पास PC Jeweller के 10 शेयर हैं, तो स्प्लिट के बाद 100 शेयर हो जाएंगे। यही वजह है कि पीसी ज्वैलर के शेयरों में लगातार उछाल आ रहा है, क्योंकि निवेशक Stock Split से पहले की तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं।
पीसी ज्वैलर के Stock Split की रिकॉर्ड डेट क्या है?
पीसी ज्वैलर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 स्टॉक में बांट रही है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट (Record Date) 16 दिसंबर 2024 फिक्स की है। इसका मतलब है कि अगर आप 16 दिसंबर तक पीसी ज्वैलर के स्टॉक खरीदते हैं, तो आपको बोनस शेयर का फायदा मिलेगा। ज्वैलरी कंपनी ने जुलाई 2017 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर (Bonus Share) भी दे चुकी है।
PC Jeweller के शेयरों ने एक साल में कितना रिटर्न दिया है?
पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के स्टॉक ने बीते एक साल में 500 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इसके शेयरों की कीमत 4 दिसंबर 2023 को 28.50 रुपये पर थे, जो अब 171.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर सिर्फ 2024 की बात करें, तो भी पीसी ज्वैलर के शेयरों में करीब 241 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है। पिछले 6 महीनों में ही पीसी ज्वैलर के शेयरों ने 252 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 48.73 रुपये से बढ़कर 171.50 रुपये पर पहुंच गए हैं।