Pokarna Share Crash: 5 दिन में 40% गिरा ये मल्टीबैगर स्टॉक, अब क्या करें निवेशक?

Pokarna Ltd मुख्य रूप से दो क्षेत्रों में काम करती है- नेचुरल ग्रेनाइट और इंजीनियर्ड स्टोन। कंपनी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित अपने माइनिंग और प्रोसेसिंग यूनिट्स से हाई-क्वालिटी ग्रेनाइट का उत्पादन करती है, जिसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सप्लाई किया जाता है।

Pokarna Share Crash: पोकर्णा लिमिटेड (Pokarna Ltd) वित्त वर्ष 2024-25 में मल्टीबैगर देने वाले स्टॉक्स में से एक था। लेकिन, पिछले 5 कारोबारी सत्रों में यह शेयर 39.92% गिरकर 755.15 रुपये पर आ गया है। यह 1,451.65 रुपये के 52 वीक के हाई से करीब 48% नीचे है। आइए जानते हैं कि पोकर्णा लिमिटेड का बिजनेस क्या है और इसके शेयरों में भारी गिरावट की क्या है?

Pokarna का बिजनेस क्या है?

पोकर्णा मुख्य रूप से दो क्षेत्रों में काम करती है- नेचुरल ग्रेनाइट और इंजीनियर्ड स्टोन। कंपनी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित अपने माइनिंग और प्रोसेसिंग यूनिट्स से हाई-क्वालिटी ग्रेनाइट का उत्पादन करती है, जिसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सप्लाई किया जाता है। Pokarna का ग्रेनाइट पोर्टफोलियो दुनिया भर में विशेष रूप से अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में पसंद किया जाता है।

Pokarna की सब्सिडियरी

पोकर्णा (Pokarna Ltd) की सब्सिडियरी Pokarna Engineered Stone Ltd (PESL) “Quantra” ब्रांड नाम से क्वार्ट्ज बेस्ड इंजीनियर्ड स्टोन बनाती है। यह जो किचन काउंटरटॉप्स, फ्लोरिंग और हाई-एंड आर्किटेक्चरल एप्लिकेशन्स में इस्तेमाल होता है। यह यूनिट पूरी तरह ऑटोमेटेड और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन है, और अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में इसका निर्यात कारोबार काफी मजबूत है। PESL कंपनी का ग्रोथ ड्राइवर बनकर उभर रहा है, हालांकि इसी से सबसे ज्यादा कैपिटल एक्सपोजर भी जुड़ा हुआ है।

Pokarna Share Crash की वजह

पोकर्णा के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। खासतौर पर इसकी सब्सिडियरी Pokarna Engineered Stone Ltd (PESL) के लिए Quartz surfaces बनाती है। कंपनी के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी लगभग 70% से ज्यादा है, जो इसे ग्लोबल हाउसिंग और किचन-बाथ रेनोवेशन ट्रेंड्स से जोड़ता है।

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से Pokarna के अमेरिकी निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ेगा। अमेरिकी रियल एस्टेट मार्केट में संभावित मंदी से भी पोकर्णा के प्रोडक्ट की डिमांड पर भी बुरा असर पड़ने की आशंका है। यही वजह है कि पोकर्णा में लगातार भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें : Stock Market Crash Explainer: शेयर बाजार में हाहाकार: निवेशकों के 15 लाख करोड़ डूबे, क्रैश की 5 बड़ी वजहें

Piyush Kumar
Piyush Kumar

पीयूष कुमार एक अनुभवी बिजनेस जर्नलिस्ट हैं, जिन्होंने Banaras Hindu University (BHU)
से शिक्षा ली है। वे कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वित्त, शेयर बाजार और निवेश रणनीतियों पर उनकी गहरी पकड़ है। उनकी रिसर्च-बेस्ड लेखनी जटिल फाइनेंशियल विषयों को सरल और प्रभावी रूप में प्रस्तुत करती है। पीयूष को फिल्में देखने और क्रिकेट खेलने का शौक है।

Articles: 127