
Sharda Cropchem Share Price: तिमाही नतीजे शानदार, फिर भी ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग; जानिए वजह
Sharda Cropchem Share Price: शारदा क्रॉपकेम लिमिटेड (Sharda Cropchem Ltd) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार 20% की तेजी देखने को मिली थी। शेयरों में तेजी का यह मोमेंटम सोमवार, 28 जुलाई को भी कुछ हद तक जारी रहा। यह उछाल कंपनी के मजबूत Q1FY26 नतीजों के बाद आया। हालांकि, इस तेजी के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama Institutional Equities) ने इस स्टॉक की रेटिंग ‘BUY’ से घटाकर ‘Hold’ कर दी है। एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी के मौजूदा वैल्यूएशन अब काफी बढ़ गए हैं और उनमें आगे ज्यादा अपसाइड की गुंजाइश नहीं दिख रही।
यूरोप में डिमांड से शानदार प्रदर्शन
Nuvama की रिपोर्ट के अनुसार, शारदा क्रॉपकेम ने Q1FY26 में वैश्विक डिमांड में धीरे-धीरे रिकवरी और खासतौर पर यूरोप में अनुकूल प्राइसिंग के चलते उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी की बिक्री EBITDA और PAT में सालाना आधार पर मजबूत बढ़ोतरी दर्ज हुई। इसने इस तिमाही में स्टॉक की तेजी को बल दिया।
वैल्यूएशन ज्यादा, इसलिए सतर्कता जरूरी
शारदा क्रॉपकेम के मजबूत नतीजों के बावजूद, एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी का साइक्लिक बिजनेस मॉडल मौजूदा ऊंचे वैल्यूएशन को जस्टिफाई नहीं करता। FY28E EPS के मुकाबले स्टॉक 16x और FY27E EPS के मुकाबले 18x के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है, जो इस सेक्टर के लिए ज्यादा माने जाते हैं। ऐसे में शारदा क्रॉपकेम का मौजूदा शेयर प्राइस (Sharda Cropchem Share Price) अधिक है।
एग्रोकेमिकल और नॉन-एग्रो बाय डिविजन में ग्रोथ
शारदा क्रॉपकेम के एग्रोकेमिकल बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ 11% रही, जिसमें अकेले यूरोप में 31.3% का इजाफा हुआ। यूरोप में ग्रॉस मार्जिन 43% तक पहुंच गया, जिससे कुल मिलाकर 35.5% का ब्लेंडेड मार्जिन रहा। हालांकि, ऐसी मार्जिन को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
नॉन-एग्रो बिजनेस में भी 58.5% सालाना वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की गई, खासकर NAFTA में। यह ग्रोथ टैरिफ चिंताओं के कारण बायिंग बिहेवियर में बदलाव से प्रेरित रही।
फॉरेक्स गेन और मजबूत प्रोडक्ट लाइन का सपोर्ट
डॉलर के मुकाबले यूरो की मजबूती ने कंपनी को 12% तक फॉरेक्स बेनिफिट दिया। इसके साथ ही टॉप-10 प्रोडक्ट्स से कंपनी को मजबूत रेवेन्यू मिला। ऑर्डर पाइपलाइन भी मजबूत बनी हुई है।
Nuvama ने टारगेट प्राइस बढ़ाया, लेकिन…
Nuvama ने शारदा क्रॉपकेम का टारगेट प्राइस (Sharda Cropchem Share Price) ₹774 से बढ़ाकर ₹935 कर दिया है। यह रिवाइजन इसलिए किया गया क्योंकि स्टॉक ने सिर्फ एक तिमाही में पुराने टारगेट को पार कर लिया। हालांकि, इतनी तेजी के बाद अब ग्रोथ एक्सपेक्टेशन पहले से ही स्टॉक में प्राइस-इन हो चुकी हैं। सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शारदा क्रॉपकेम का शेयर (Sharda Cropchem Share Price) करीब 3% उछाल के साथ 1,121.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
क्या करना चाहिए निवेशकों को?
शारदा क्रॉपकेम के मैनेजमेंट ने भले ही ग्रोथ गाइडेंस बनाए रखने की बात कही है, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि अब तिमाही नतीजों में कुछ नरमी दिख सकती है। ग्लोबल एग्रीकल्चर और करेंसी मूवमेंट्स से प्रभावित कंपनी के बिजनेस मॉडल को देखते हुए निवेशकों को नई पोजिशन लेने से पहले सतर्कता बरतनी चाहिए। थोड़े इंतजार के बाद बेहतर एंट्री पॉइंट मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Multibagger Stocks: 5 साल में 4380% रिटर्न! इस स्टॉक ने दिया रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न, जानें क्या है इसकी ताकत