
Stocks to Watch: 15 जुलाई को इन 11 स्टॉक्स पर रखें फोकस, दिख सकता है बड़ा एक्शन
Stocks to Watch: 15 जुलाई, मंगलवार को शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर खास नजर बनी रहेगी। कुछ ने तगड़े तिमाही नतीजे दिए हैं, तो कुछ को नए ऑर्डर और लीडरशिप बदलाव से बूस्ट मिल सकता है। वहीं कुछ कंपनियों के बिजनेस में गिरावट दिखी है, जो बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में ट्रेडिंग या निवेश से पहले इन स्टॉक्स पर ध्यान देना फायदेमंद हो सकता है।
Rallis India
टाटा ग्रुप की एग्री सॉल्यूशंस कंपनी रैलिस इंडिया लिमिटेड का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 98% उछलकर ₹95 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹48 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 22% बढ़कर ₹957 करोड़ रही।
HCLTech
आईटी कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मार्जिन गाइडेंस को घटा दिया है। EBIT मार्जिन अनुमान अब 17-18% रहेगा, जो पहले 18-19% था। Q1 में EBIT मार्जिन 160 बेसिस प्वाइंट घटकर 16.3% रहा।
Tata Technologies
जून तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज का शुद्ध मुनाफा 10% गिरकर ₹170 करोड़ रहा, जबकि मार्च तिमाही में यह ₹189 करोड़ था। कंपनी की डॉलर में आय $145.3 मिलियन रही, जो पिछली तिमाही से 2.1% कम है।
RailTel
रेलटेल को ईस्ट सेंट्रल रेलवे से ₹264 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह प्रोजेक्ट स्वदेशी ट्रेन टक्कर रोधी प्रणाली ‘कवच’ (TCAS) को लागू करने से जुड़ा है। 607 रूट किलोमीटर पर यह सिस्टम लगाया जाएगा और इसे 14 जुलाई 2027 तक पूरा करना है।
Power Mech Projects
पावर मेक प्रोजेक्ट्स को ₹551.35 करोड़ के दो ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं। इनमें से ₹498.39 करोड़ का ऑर्डर SJVN थर्मल से मिला है, जो बिहार के बक्सर जिले में सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से जुड़ा है।
LIC
LIC को नया CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर मिला है। आर. दोराईस्वामी ने 14 जुलाई को पदभार संभाल लिया है। उनका कार्यकाल तीन साल या 62 वर्ष की आयु (28 अगस्त 2028) तक, इनमें से जो पहले हो, तक चलेगा।
Tejas Networks
तेजस नेटवर्क्स को जून तिमाही में ₹193.9 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹77.5 करोड़ का मुनाफा था। कंपनी की आय 87% घटकर ₹211 करोड़ रही, जो BSNL 4G प्रोजेक्ट में देरी के चलते हुआ।
AstraZeneca Pharma
एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया को Imfinzi (Durvalumab) दवा के एक नए इंडिकेशन के लिए CDSCO से अनुमति मिल गई है। अब इसे ब्लैडर कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी के साथ और बाद में अकेले तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Sun Pharmaceutical
सन फार्मा ने अमेरिका में बाल झड़ने की गंभीर बीमारी (Alopecia Areata) के इलाज के लिए LEQSELVI (deuruxolitinib) टैबलेट लॉन्च की है। यह लॉन्च Incyte Corporation के साथ सेटलमेंट और लाइसेंस समझौते के बाद हुआ है।
RVNL
RVNL को दिल्ली मेट्रो से एक नया प्रोजेक्ट मिला है। यह दिल्ली मेट्रो फेज-IV के तहत 7.3 किलोमीटर वायाडक्ट और सात स्टेशनों के प्लेटफॉर्म निर्माण से जुड़ा हुआ है।
Inox Wind
विंड एनर्जी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी इनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 17 जुलाई 2025 को होने वाली है। इस बैठक में फंड जुटाने (फंडरेजिंग) के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :Ola Electric Share Price: रॉकेट बने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, 16% का उछाल; जानिए तेजी के 5 बड़े कारण