
Suzlon Energy Target Price: सुजलॉन के शेयरों में लगा पंख, 1 हफ्ते में 12% चढ़ा; चेक करें टारगेट प्राइस
Suzlon Energy Target Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज यानी शुक्रवार 7 मार्च को जबरदस्त तेजी दिखी। यह स्टॉक एक वक्त 9 फीसदी तक चढ़ गया था, जो पिछले 20 महीनों की सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। सुजलॉन के शेयरों में पिछले 5 दिन से लगातार तेजी देखने को मिल रही। इस हफ्ते सुजलॉन का शेयर करीब 12% तक चढ़ चुका है, जो जुलाई 2024 के बाद का सबसे अच्छा साप्ताहिक रिटर्न है। NSE पर ट्रेडिंग के दौरान सुजलॉन के शेयर 9.29% बढ़कर 56.94 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में थोड़ी गिरावट आई। यह आखिर में 5.89% की (Suzlon Energy Share Price) बढ़त के साथ बंद हुआ।
सुजलॉन के शेयर में तेजी की वजह क्या है?
इस हफ्ते की शुरुआत में सुजलॉन एनर्जी को जिंदल ग्रीन विंड 1 प्राइवेट लिमिटेड से तीसरा ऑर्डर मिला। यह अब तक का सबसे बड़ा कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल (C&I) ऑर्डर है। इस नए ऑर्डर के साथ, कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 5.9 गीगावॉट (GW) तक पहुंच गई है, जो सुजलॉन के इतिहास की सबसे बड़ी ऑर्डर बुकिंग है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर तेजी के रूप में दिख रहा है।
ब्रोकरेज व्यू और शेयरहोल्डिंग पैटर्न
ब्रोकरेज फर्म Investec ने हाल ही में 70 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ सुजलॉन के शेयरों को “BUY” रेटिंग यानी खरीदने की सलाह दी है। फर्म का अनुमान है कि FY24-FY27 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 55% CAGR और प्रॉफिट 66% CAGR की दर से बढ़ सकता है। इसके अलावा, कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) FY27 तक 32% तक पहुंचने की उम्मीद है।
मार्च तिमाही के आंकड़ों के अनुसार, सुजलॉन एनर्जी में 54.1 लाख छोटे रिटेल निवेशकों की 24.5% हिस्सेदारी है। फिलहाल, यह शेयर अपने 86 रुपये के हालिया शिखर से 36% नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन ब्रोकरेज फर्म्स इसे लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी के रूप में देख रही हैं।
एनालिस्ट्स का नजरिया
फिलहाल, 7 एनालिस्ट्स सुजलॉन एनर्जी को कवर कर रहे हैं। इसमें से 6 ने सुजलॉन को “BUY” रेटिंग दी है। वहीं, 1 से “HOLD” रेटिंग मिली है। सुजलॉन को खरीदने की सलाह देने वालों में मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रोकरेज शामिल हैं। सुजलॉन के शेयर के लिए सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस 82 रुपये और सबसे कम 60 रुपये तय किया गया है। हालांकि, फिलहाल यह अपने न्यूनतम टारगेट प्राइस से भी नीचे ट्रेड कर रहा है।
सुजलॉन एनर्जी क्या करती है?
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड भारत की अग्रणी पवन ऊर्जा कंपनी है। यह विंड टर्बाइन बनाती और इंस्टॉल करती है। 1995 में तुलसी तांती द्वारा शुरू की गई यह कंपनी साफ और हरित ऊर्जा के लिए जानी जाती है। सुजलॉन न सिर्फ पवन ऊर्जा परियोजनाएं सेटअप करती है, बल्कि उनका मेंटेनेंस भी संभालती है, जिससे भविष्य की सस्टेनेबल एनर्जी जरूरतों को पूरा किया जा सके। इसका मुख्यालय पुणे में है और यह भारत समेत कई देशों में काम कर रही है। पर्यावरण बचाने और अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में सुजलॉन की अहम भूमिका है।
यह भी पढ़ें : Repco Home Finance: हाउसिंग सेक्टर का Undervalued Stock, ब्रोकरेज भी हैं बुलिश