Swiggy vs Zomato: किस शेयर में कितना है दम, किससे बनेगा मोटा पैसा; क्या है एक्सपर्ट की राय?

Swiggy vs Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेक्टर में फिलहाल दो ही कंपनियां हैं, जोमैटो और स्विगी। जोमैटो जुलाई 2021 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी। वहीं, स्विगी का आईपीओ नवंबर 2024 में आया था। जोमैटो तीन साल में करीब 135 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Returns) दे चुका है। वहीं, स्विगी की बात करें तो इसने लिस्टिंग के बाद से लगभग 20 फीसदी का मुनाफा दिया है। आइए जानते हैं कि दोनों में से किस कंपनी का शेयर आपका दमदार रिटर्न दे सकता है।

जोमैटो और स्विगी की कारोबारी सेहत कैसी है?

स्विगी और जोमैटो, दोनों का ही बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रही है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी बिजनेस से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन इनकी क्विक कॉमर्स (Quick Commerce) यूनिट कर रही हैं। जोमैटो के मालिकाना हक वाली ब्लिंकिट (Blinkit) क्विक कॉमर्स सेक्टर की सबसे खिलाड़ी है। वहीं, स्विगी की इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) के पास काफी अच्छा मार्केट शेयर है। जोमैटो का बिजनेस मुनाफे में आ चुका है, जबकि स्विगी भी इस दिशा में आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें : RBI Governor Sanjay Malhotra: कौन हैं संजय मल्होत्रा, आरबीआई के नए गवर्नर के सामने कौन-सी चुनौतियां होंगी?

जोमैटो का टारगेट प्राइस कितना है?

मंगलवार को जोमैटो के शेयर (Zomato Share Price) 0.24 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 296.00 रुपये पर बंद हुए। इसने एक महीने में 15 फीसदी और 6 महीने में 60 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। जोमैटो पर ब्रोकरेज का रुख (Brokerage stance on Zomato) काफी बुलिश है। उन्होंने जोमैटो को काफी बड़ा टारगेट प्राइस (Zomato Target Price) दिया है। उनका कहना है कि जोमैटो का क्विक कॉमर्स बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी की बैलेंस शीट काफी मजबूत है, जो इसे निवेश बढ़ाने का मौका देती है।

ब्रोकरेज रेटिंग टारगेट प्राइस
बर्नस्टीन Buy 320
मॉर्गन स्टेनली Buy 355
CLSA Buy 370

स्विगी का टारगेट प्राइस कितना है?

स्विगी के शेयर (Swiggy Share Price) मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 542.00 पर रुपये पर बंद हुए। इसमें आईपीओ के बाद से ही अच्छी तेजी देखी जा रही है। इस पर भी ब्रोकरेज काफी बुलिश हैं। CLSA ने स्विगी को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उसने स्विगी के लिए 708 रुपये का टारगेट प्राइस (Swiggy Target Price) दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स का मार्केट काफी बड़ा है। इसमें स्विगी काफी अच्छी ग्रोथ कर सकती है। वित्त वर्ष 2024-27 के बीच क्विक कॉमर्स 6 गुना की रफ्तार से बढ़ेगा और स्विगी को इसका भी फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Explained: Mishtann Foods पर क्यों चला SEBI का चाबुक, कंपनी ने कैसे किया Scam; समझिए पूरा मामला

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 60