Tata Group की एक कंपनी में तूफानी तेजी, दूसरी में भारी गिरावट; जानें क्या है वजह

Tata Group Stocks Update: टाटा ग्रुप (Tata Group) की दो बड़ी कंपनियों में तिमाही नतीजों के बाद बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। टाटा एलेक्सी के शेयरों (Tata Elxsi share) में शुक्रवार (10 जनवरी) को शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी की गिरावट दिखी और यह 5,945.00 के स्तर पर आ गया। वहीं, टाटा ग्रुप की ही एक अन्य कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों (TCS Share price) में 4 फीसदी से अधिक का उछाल आया और यह 4,225.00 रुपये के स्तर तक पहुंच गया।

टाटा ग्रुप की इन दोनों कंपनियों ने गुरुवार को तिमाही नतीजे पेश किए थे। टाटा एलेक्सी के नतीजे बाजार की उम्मीद से कमजोर रहे। वहीं, टीसीएस ने बाजार की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। इसने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का एलान भी किया है। तिमाही नतीजों का असर दोनों कंपनियों के शेयरों पर भी दिख रहा है।

टाटा एलेक्सी के दिसंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहे?

दिसंबर तिमाही में टाटा एलेक्सी का प्रदर्शन कमजोर रहा। इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.6 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस दौरान 199 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 206.43 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। टाटा ग्रुप की टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi Business) ऑटोमोटिव, मीडिया, संचार और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न उद्योगों को डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

टीसीएस के दिसंबर तिमाही के नतीजे कैसे रहे?

वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में टीसीएस का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका दिसंबर तिमाही में टोटल ऑर्डर बुक 1020 करोड़ डॉलर रहा, जो एक साल पहले 810 करोड़ डॉलर था। टीसीएस के सीईओ और एमडी के कृतिनिवासन ने कंपनी तिमाही नतीजों पर खुशी जताई है। उनका कहना है कि वह टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) परफॉरमेंस से काफी संतुष्ट हैं।

टीसीएस ने कितना डिविडेंड दिया है?

टाटा ग्रुप की टीसीएस ने अपने शेयरहोल्डर्स को नए साल की शुरुआत में डबल शानदार डिविडेंड का गिफ्ट भी दिया है। कंपनी ने 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी फिक्स रहेगी। इसका मतलब है कि आपको टीसीएस के डिविडेंड का हकदार बनने के लिए 17 जनवरी तक टीसीएस के शेयर खरीदने होंगे। टीसीएस वित्त वर्ष 2024-25 में पहले भी दो बार में प्रति शेयर 10-10 रुपये यानी कुल 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।

टीसीएस के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा है?

टीसीएस के शेयरों में एक महीने से सुस्ती देखने को मिल रही थी। इस दौरान कंपनी के स्टॉक में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में टीसीएस ने 7 फीसदी और 1 साल में 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 15.15 लाख करोड़ रुपये है। टीसीएस का एक साल का हाई 4,592.25 रुपये है। वहीं, लो-लेवल की बात करें, तो यह 3,591.50 रुपये है। शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि शानदार तिमाही नतीजे और हालिया गिरावट के चलते टीसीएस का वैल्यूएशन काफी आकर्षक हो गया है।

टाटा ग्रुप की टीसीएस का बिजनेस क्या है?

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) मल्टीनेशनल सॉफ्टवेयर सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी है। TCS की शुरुआत 1 अप्रैल 1968 को हुई थी। इसका मालिकाना हक टाटा संस लिमिटेड के पास है। TCS की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सर्विस प्रोवाइडर में होती है। इसे 2007 में एशिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी आंका गया था। TCS के पास 6,12,724 एंप्लॉयीज हैं।

यह भी पढ़ें: Explainer: मंदी की आशंका से उलझन में शेयर बाजार, पैसा लगाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान?

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 72