Multibagger Stocks: इन 5 स्मॉल-कैप स्टॉक्स ने FY25 में दिया है मल्टीबैगर रिटर्न, म्यूचुअल फंड ने भी लगा रखे हैं पैसे

Multibagger Stocks: म्यूचुअल फंड (MF) गहरी पड़ताल के बाद किसी स्टॉक्स में पैसे लगाते हैं। वे अक्सर ऐसी कंपनी चुनते हैं, जिसमें ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश हो और उनके स्टॉक्स का वैल्यूएशन काफी कम है। म्यूचुअल फंड ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तीन तिमाहियों के दौरान 132 स्टॉक्स में अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाया है। इनमें से 74 स्मॉल-कैप शेयरों ने FY25 में अब तक डबल डिजिट में मूल्य रिटर्न दिया है। वहीं, इसी अवधि के 9 स्टॉक्स दौरान मल्टीबैगर बन गए हैं यानी उन्होंने 100 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। आइए इनमें से पांच स्टॉक्स के बारे में जानते हैं।

पोकर्ना (Pokarna Limited)

पोकर्ना ग्रेनाइट बिजनेस से जुड़ी है। इसकी शुरुआत 1991 में हुई थी। यह कंपनी अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता, विशिष्टता, डिजाइन और विविधता के लिए प्रसिद्ध हैं। यह 23 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करती है। इसके पास मजबूत डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क भी है। इसने वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक 200 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके शेयरों का दाम 426 रुपये से बढ़कर 1,279 रुपये तक पहुंच गया है। इसका एक साल उच्चतम स्तर 1,430 रुपये है।

अनंत राज (Anant Raj Ltd)

अनंत राज लिमिटेड की नींव 1985 में पड़ी थी। यह मुख्य रूप से दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और एनसीआर में आईटी पार्क, हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट, स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ), ऑफिस, शॉपिंग मॉल और आवासीय परियोजनाओं के निर्माण में लगी हुई है। इसने वित्त वर्ष 2025 में यह शेयर 177 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका शेयर 312 रुपये से 866 रुपये पर पहुंच गया है। इसका एक साल का उच्चतम स्तर 947 रुपये है।

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी (Lloyds Metals & Energy Ltd)

लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी 1977 में इनकॉरपोरेट हुई। इस कंपनी क स्पंज आयरन (DRI), पावर जनरेशन, और आयरन ओर माइनिंग में महारत हासिल है। यह महाराष्ट्र में सबसे बड़ी कोयला बेस्ड डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (DRI) मैन्युफैक्चरर है। वित्त वर्ष 2025 के अब तक इस शेयर में 133 फीसदी की तेजी आई है। यह 603 रुपये से बढ़कर 1,409 रुपये पर पहुंच गया है। इसका एक साल का उच्चतम स्तर 1,478 रुपये है।

जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies Limited)

जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की स्थापना 1996 में हुई थी। यह कंपनी उन तकनीकों के स्वदेशीकरण में सक्रिय रूप से शामिल है, जो भारतीय सशस्त्र बलों, राज्य पुलिस बलों और अर्धसैनिक बलों के लिए फायदेमंद हैं। वित्त वर्ष 2025 में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर में 125 फीसदी का उछाल आया है। यह 955 रुपये से 2,149 रुपये पर पहुंच गया है। इसका 52 वीक का उच्चतम स्तर 2,628 रुपये है।

IIFL कैपिटल सर्विसेज (IIFL Capital Services Ltd)

IIFL ग्रुप की ब्रोकिंग शाखा के रूप में आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड की शुरुआत 1996 में हुई थी। यह देश में खुदरा और संस्थागत ग्राहकों को इक्विटी, वित्तीय उत्पाद वितरण, कमोडिटी ब्रोकिंग, मुद्रा ब्रोकिंग, निवेश बैंकिंग, वित्तीय नियोजन और धन प्रबंधन सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसने वित्त वर्ष 2025 में 112 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका स्टॉक 130% 123 रुपये से बढ़कर 261 रुपये हो गया है। इसका एक साल का उच्चतम स्तर 449 रुपये है।

(डेटा सोर्स: ACE इक्विटी)

यह भी पढ़ें: Trump के प्रकोप से क्यों डर रहा भारतीय शेयर मार्केट, दोबारा कब आएगी बाजार में तेजी?

Disclaimer: मनीसनी (MoneySoney) का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।

Shubham Singh
Shubham Singh
Articles: 135