
शेयर मार्केट में कहां से आए Bull और Bear, क्या होता है इनका मतलब?
Bull and Bear in share market: शेयर मार्केट में अक्सर दो शब्द अक्सर सुनाई देते हैं, बुल (Bull) और बियर (Bear) यानी बैल और भालू। जब भी बाजार में बड़ी गिरावट या तेजी आती है, तो उसे अमूमन इन्हीं दोनों जानवरों के जरिए दिखाया जाता है। Bull शेयर मार्केट में तेजी का प्रतीक होता है, वहीं Bear का मतलब होता मार्केट में मंदी आना। आइए जानते हैं कि स्टॉक मार्केट में Bull और Bear का क्या मतलब होता है और इन दोनों जानवरों की शेयर बाजार में एंट्री कैसे हुई।
Bull और Bear मार्केट का मतलब क्या होता है?
बुल और बीयर मार्केट से शेयर मार्केट में तेजी और गिरावट को दर्शाया जाता है। आइए इसे डिटेल में समझते हैं:
Bull Market क्या होता है?
Bull Market का मतलब होता है शेयर मार्केट में लंबे समय तक तेजी का दौर रहना। इसे Bull Run भी कहते हैं। भारतीय शेयर बाजार में कोरोना महामारी के बाद से 2024 के लगभग आखिर तक तेजी का दौर रहा। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लगातार बढ़े और ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। इसे Bull Market या फिर Bull Run कहते हैं। Bull Market में अमूमन उन शेयरों के दाम भी तेजी से बढ़ जाते हैं, जिनके फंडामेंटल ज्यादा मजबूत नहीं होते हैं।
Bear Market क्या होता है?
जब शेयर मार्केट में लंबे समय तक सुस्ती रहती है, तो उसे Bear Market कहते हैं। इस दौरान कंपनियों के शेयरों के दाम या तो लगातार स्थिर रहते हैं या फिर उनमें तेज गिरावट आती है। साल 2024 के आखिरी कुछ महीनों में यही ट्रेंड देखने को मिला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 10-10 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स जैसे ब्लू चिप स्टॉक्स ने भी नेगेटिव रिटर्न दिया।
Bull Market और Bear Market नाम क्यों पड़ा?
बुल और बीयर मार्केट नाम के पीछे की वजह काफी दिलचस्प है। यह दोनों जानवरों के हमला के तरीके से जुड़ा है।
Bull Market नाम क्यों रखा गया?
अगर आपने कभी बैल (Bull) को हमला करते देखा होगा, तो आप इसका जवाब अच्छे से जानते होंगे। दरअसल, बैल अपने शरीर के ऊपरी हिस्सों यानी सींग से हमला करता है। यही वजह है कि जब मार्केट ऊपर जाता है, तो बुल रन कहा जाता है।
Bear Market नाम रखने की वजह
भालू (Bear) का हमला बैल के ठीक उलट होता है। यह अपने शरीर के सबसे निचले हिस्से यानी पंजों से हमला करता है। इसीलिए जब मार्केट गिरावट है, तो बीयर मार्केट कहते हैं।
Bull और Bear मार्केट में क्या हो रणनीति?
अगर मार्केट में बुल रन चल रहा है, तो आपको शेयर ज्यादा बढ़ने पर बेचकर प्रॉफिट बुक करना चाहिए यानी मुनाफा कमाना चाहिए। साथ ही, उन शेयर को खरीदने से बचना चाहिए, जिनका वैल्यूएशन काफी अधिक हो गया हो। वहीं, बीयर मार्केट में आपको कई अच्छे स्टॉक काफी कम वैल्यूएशन पर मिल जाते हैं। इस दौरान आपको अच्छे खरीदने पर फोकस करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Stock Market vs Bitcoin vs Gold: शेयर मार्केट, बिटकॉइन या गोल्ड… 2025 में कौन देगा सबसे शानदार रिटर्न?