Rama Steel Tubes: क्या Multibagger Stock बनेगा रामा स्टील, जानिए Fundamentals समेत कंपनी की पूरी डिटेल
Rama Steel Share Price: पिछले कुछ दिनों से स्मॉलकैप कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) के शेयर काफी चर्चा में हैं। सोमवार को रामा स्टील में 10 फीसदी का अपर सर्किट भी लगा था। इसने पिछले पांच साल में 2,533 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। आइए जानते हैं कि रामा स्टील में कितना दम है और क्या ये आगे भी मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है।
Rama Steel का बिजनेस क्या है?
यह पांच दशक पुरानी कंपनी है। Rama Steel Tubes की नींव 1974 में पड़ी थी। Rama steel tubes देश में Steel Pipes & Tubes, Rigid PVC & G.I. Pipes और square section products की सबसे बड़ी निर्माताओं में से एक है। इसने रिन्यूएबल एनर्जी स्पेस में कारोबार करने के लिए एक नई यूनिट शुरू की है, जिसका नाम ONIX IPP प्राइवेट लिमिटेड है। यह ग्रीन एनर्जी (Green Energy) और रिन्यूएबल एनर्जी (Renewable Energy) सेक्टर में कारोबार करेगी।
Rama Steel का फंडामेंटल कैसा है?
रामा स्टील के फंडामेंटल को ठीकठाक कहा जा सकता है। इसने अपना कर्ज घटाया है। पिछले पांच साल में 28.3 फीसदी CAGR से ग्रोथ दर्ज की है। रामा स्टील लगातार मुनाफे (Rama Steel Profits) में भी है। हालांकि, इसके प्रॉफिट में उता-चढ़ाव देखने को मिलता है। इसका मार्केट कैप 2,086 करोड़ रुपये है। इसका मतलब है कि रामा स्टील के पास अभी ग्रोथ करने का काफी मौका है।
इसे भी पढ़ें : NTPC Green Energy में कितनी आएगी तेजी, निवेशक Hold करें या मुनाफावसूली?
Rama Steel के साथ जोखिम क्या है?
आपको रामा स्टील में निवेश करने से पहले कुछ बातों पर गौर करना चाहिए। खासकर, इसके जोखिम वाले पहलू (Risk Factor) पर। इससे आपको निवेश का फैसला लेने में आसानी होगी।
- राम स्टील का टैक्स से पहले का मुनाफा (Profit before tax) 4 तिमाहियों से लगातार घट रहा है।
- यह दिसंबर 2023 में 10.29 करोड़ था, जो सितंबर 2024 में घटकर 5.92 करोड़ रुपये पर आ गया।
- प्रमोटर्स अपनी होल्डिंग घटा रहे हैं। उन्होंने सितंबर तिमाही में अपनी 8.37 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।
- रामा स्टील का P/E Ratio 75 से अधिक है, यह कई प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले काफी ज्यादा है।
- इसकी बुक वैल्यू 2.26 रुपये है। इसका मतलब है कि स्टॉक अपनी बुक वैल्यू के 6 गुना पर ट्रेड कर रहा है।
रामा स्टील में पैसे लगा सकते हैं या नहीं?
पिछले 6 महीने में रामा स्टील ने 23 फीसदी और एक साल में करीब 7 फीसदी का रिटर्न दिया है। इससे जाहिर होता है कि यह कंसालिडेशन फेज में है और अगर आगे कंपनी अच्छा करती है, तो इसमें तेजी आने की उम्मीद रहेगी। रामा स्टील ने डिफेंस और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी उतरने का एलान किया है। इन दोनों सेक्टर की परफॉर्मेंस ही आगे चलकर रामा स्टील के शेयरों की दिशा तय करेंगी।
अगर मौजूदा वैल्यूएशन पर देखें, तो रामा स्टील में निवेश करने पर रिवॉर्ड के मुकाबले रिस्क अधिक दिखाई देता है। ऐसे में आपको रामा स्टील में पैसे लगाने से पहले दोनों सभी पहलुओं पर गौर कर लेना चाहिए।
Disclaimer: MoneySoney का यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले सेबी-रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट की सलाह जरूर लें।